मुंगेली/ कोरोना संक्रमण में मुंगेली जिला प्रदेश के बाकी जिलों से आगे हैं, जिसके चलते मुंगेली में केवल आवश्यक सेवाओ की अनुमति थी, वर्तमान में कुछ और दुकानों को छूट दी गई हैं परंतु बैंकों में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं, शहर की लगभग सभी बैंकों में बहुत ही ज्यादा भीड़ जुटी हुई हैं जो मेलों सा प्रतीत हो रहा हैं, जिसकी सूचना समाचार और सोशल मीडिया के माध्यम से जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दी जा चुकी हैं परंतु उसके बाद भी जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, सबसे ज्यादा भीड़ तो पुल पारा जिला सहकारी बैंक में है जहां की स्थिति कोई मेले से कम नही, उसके बाद भी जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं। कहीं ऐसा न हो कि इस अनियंत्रित भीड़ का खामियाजा बाकी मुंगेलीवासियों को भुगतना न पड़ जाए। बैंक प्रबंधन भी भीड़ नियंत्रण के सम्बंध में लापरवाह बना हुआ है।