Home छत्तीसगढ़ टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए जिला स्तर और विकासखण्ड स्तर पर...

टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए जिला स्तर और विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों का दल गठित

42
0

बालोद। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर जिले में संभावित टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु जिला स्तर और विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों का दल गठित किया है। जारी आदेश के अनुसार जिला स्तर पर गठित दल में वनमण्डलाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप संचालक कृषि, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख बालोद, सहायक संचालक उद्यानिकी शामिल हैं। इसी प्रकार विकासखण्ड बालोद हेतु गठित दल में एस.डी.एम., तहसीलदार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी शामिल हैं। विकासखण्ड गुरूर हेतु गठित दल में एस.डी.एम., तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, फॅारेस्ट रेंज ऑफिसर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी शामिल हैं। विकासखण्ड डौण्डी हेतु गठित दल में एस.डी.एम., तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, फॅारेस्ट रेंज ऑफिसर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी शामिल है। विकासखण्ड डौण्डीलोहारा हेतु गठित दल में एस.डी.एम., तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी शामिल है। विकासखण्ड गुण्डरदेही हेतु गठित दल में एस.डी.एम., तहसीलदार, थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी अर्जुन्दा शामिल है। ग्राम स्तरीय गठित दल में सचिव/ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, वन रक्षक, कोटवार शामिल है।