Home छत्तीसगढ़ सहजता से खाद और नगद ऋण मिलने से खुश है किसान

सहजता से खाद और नगद ऋण मिलने से खुश है किसान

123
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की किसान हितैषी नीतियों से खेती-किसानी की ओर किसानों का रूझान बढ़ा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से खरीफ की तैयारी के साथ किसानों को नगद राशि की उपलब्धता सुनिश्चित हुई। खरीफ की खेती के लिए प्रदेश के सभी सोसाइटियों में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता की वजह से लघु और सीमांत किसान भी खाद और प्रमाणिक बीज का अग्रिम उठाव करने लगे हैं।
कांकेर जिले के ग्राम चिल्हाटी के कृषक चिन्ताराम और राडवाही के कृषक हेतराम साहू ने छत्तीसगढ़ शासन की इन्हीं कृषक हितैषी योजनाओं का लाभ उठाकर न सिर्फ अग्रिम रूप से खाद-बीज का उठाव कर लिया है, बल्कि शून्य प्रतिशत ब्याज पर खेती-किसानी के लिए मिलने वाली ऋण राशि से खरीफ की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। कृषक चिन्ताराम ने बताया कि उनकी साढ़े तीन एकड़ कृषि भूमि है, जिसके लिए उन्हें निर्धारित मापदण्ड के अनुसार 8 बोरी खाद और 25 हजार रूपये नगद राशि शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर सहकारी समिति कोरर से मिला है, जिसे वे समर्थन मूल्य पर धान बेचकर चुकता कर देंगे। इसी तरह ग्राम राड़वाही के किसान हेतराम साहू ने बताया कि उनके पास डेढ़ एकड़ कृषि भूमि है, जिसके लिए उन्होंने कोरर समिति से 6 बोरी खाद और 13 हजार रूपये नगद राशि लिया है, जिसे वे अपनी खेती में लगायेंगे और अच्छा उत्पादन के लिए अच्छा परिश्रम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की पहल पर जिला प्रशासन कांकेर द्वारा जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से 17 हजार 557 किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 39 करोड़ 05 लाख 71 हजार रूपये नगद राशि का वितरण किया गया है।