नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हो गया है। सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा ।भाजपा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्यकाल अपने कड़े एवं बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा जिन्होंने देश की शक्ल-ओ-सूरत बदल दी। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जो विकास की राह पर अग्रसर है। जेपी नड्डा ने कहा की प्रधानमंत्री जी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी को साथ लेकर सही समय पर बोल्ड निर्णय लिए।
नड्डा ने कहा कि आज हम जब एक साल पूरा कर रहे हैं तो पूरा विश्व कोरोना के साए में है। अन्य देशों के मुकाबले भारत ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई इस तरह लड़ी जिसमें भारत की स्थिति संभली हुई है। नड्डा ने कहा की पार्टी के अध्यक्ष की दृष्टि से शुभकामनाएं देता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरी ताकत के साथ जैसा उन्होंने पिछले छह वर्षों में देश की सेवा प्रधानमंत्री के रूप में की है उसी ताकत के साथ पूरी शक्ति से देश की सेवा में जुटे रहें। एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर उनको अपनी ओर से और करोड़ों कार्यर्ताओं की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों, निष्ठा और टीम भारत की भावना से देश के लोकतंत्र को नई दिशा दी है और लोगों के कल्याण तथा देश का हित सरकार के प्रत्येक निर्णय में दिखता है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के अन्य सदस्यों को सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई देता हूं।