Home राज्यों से दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

71
0

नईदिल्ली। गाजीपुर के पास दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर ट्रैफिक अधिक होने के चलते लंबा जाम लग गया है. इससे गाडिय़ां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. वहीं, पुलिसकर्मी सड़क पर बैरिकेट्स लगाकर लोगों के पास और आईडी चेक कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली के साथ लगी सीमा को सील कर दिया है. दरअसल, गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन पहले ही दिल्ली को जाने वाली सभी मार्गों पर नाकेबंदी लगा चुका है. वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद प्रशासन ने भी शुक्रवार को दिल्ली को जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया था. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद बार्डर पर की गई नाकेबंदी के चलते दिल्ली की चारों दिशाओं में लंबे जाम के हालात बन चुके हैं.
वहीं, नोएडा प्रशासन कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से बिना अनुमति या फिर वैध पास के दिल्ली के लोगों का नोएडा में प्रवेश प्रतिबंधित लगाए हुए है. बीते दिनों पुलिस उपायुक्त (प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया था कि दिल्ली से नोएडा में प्रवेश प्रतिबंधित है. उन्होंने बताया था कि जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण की वजह से राष्ट्रीय राजधानी से लोगों का नोएडा में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.