क्वाॅरेन्टाईन सेण्टर में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
अंबिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अम्बिकापुर। नवपदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज पदभार ग्रहण करने के उपरांत सरगुजा गंगापुर स्थित क्वाॅरेन्टाईन सेंटर तथा कन्टेनमेन्ट एरिया मोमिनपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने क्वारेन्टीन सेंटर में रहने वाले जिले के प्रवासी लोगों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों से क्वाॅरेन्टाईन सेण्टर में रूकने वाले लोगों के लिए गुणवता पूर्ण भोजन समय पर उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधाओं पर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान क्वाॅरेन्टाईन सेण्टर में रह रहे रायपुर में राजमिस्त्री का काम कर वापस लौटने वाले 2 लोगों ने बताया कि यहां पर हमारे रहने खाने.पीने इत्यादि की अच्छी व्यवस्था है। हम शासन के द्वारा किए गए प्रबंध और व्यवस्था से खुश हैं। कलेक्टर ने क्वारेन्टीन में रहने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारेन्टीन में रहने और इसके उपरांत घर जाकर फिर 14 दिन होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए क्वारेन्टीन सेंटर के बारे नगर निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी से ली एवं सभी सेंटरों के नोडल ऑफिसर और अन्य कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने क्वारेन्टीन में रहने वाले लोगों की स्किल मैपिंग करने के भी निर्देश दिए।
नवागत कलेक्टर डॉ संजीव झा ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के आयुक्त हरेश मंडावी से मोमिनपुरा क्षेत्र की पूरी जानकारी प्राप्त की। हरेश मंडावी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के अंदर डेली नीड्स के सामान जैसे दूध सब्जी आदि की व्यवस्था के लिए कुछ लोगों को चिन्हांकित किया है। मोमिनपुरा में 200 मीटर का एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त और 500 मीटर के क्षेत्र को बफर जोन में रखा गया है।
श्री झा ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस सिसोदिया से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना कंट्रोल के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉ सिसोदिया ने बताया कि पूरे मोमिनपुरा क्षेत्र के एक्टिव सर्विलेंस का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्राइमरी कांटेक्ट के 3 और सेकेंडरी कांटेक्ट के 7 लोगों के साथ कुल 58 लोगो का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है। सभी लोगो का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ संजीव झा ने कंटेनमेंट जोन के अंदर किसी भी तरह की आवाजाही को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिए। लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुलदीप शर्मा, सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा, अपर कलेक्टर ए.एल. धु्रव , एसडीएम अजय त्रिपाठी, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पी.एस. सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी माॅजूद थे।
Home छत्तीसगढ़ नवपदस्थ कलेक्टर श्री झा ने किया क्वाॅरेन्टाईन सेण्टर एवं कन्टेनमेन्ट एरिया मोमिनपुरा...