Home छत्तीसगढ़ जमीन विवाद को लेकर मुंगेली के कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ कोतवाली में...

जमीन विवाद को लेकर मुंगेली के कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ कोतवाली में हुआ FIR… आरोपी कांग्रेसी पार्षद हेमेन्द्र ने की मारपीट और दी जान से मारने की धमकी…सत्ता के नशे में चूर पार्षद की करतूत से भूपेश सरकार हुई शर्मसार…

3189
0

संदीप तिवारी
मुंगेली/ मुंगेली जिले में भूमाफियाओं, अवैध कालोनाइजरों और जमीन दलालों का कहर जिला बनने के बाद से जारी हैं, भूमाफिया और जमीन दलालों के द्वारा शासन प्रशासन के कुछ अधिकारियों से मिलीभगत कर और नियमों की अनदेखी कर जमीनों की हेराफेरी कर बंदरबांट की जा रही हैं जिससे मुंगेली की जनता में काफी आक्रोश हैं। मुंगेली जिले का कोई हिस्सा ऐसा नही है जो इन जमीन दलालों से बचा होगा ? मुंगेली लगभग एक दशक से जमीन दलालों के चंगुल में फंसा हुआ है, उसके बाद भी जिले स्तर के बड़े अधिकारियों द्वारा जमीन दलालों और भूमाफियाओं पर कार्यवाही नही की जा रही हैं। इसका प्रमुख कारण यह भी हो सकता हैं कि इन जमीन दलालों द्वारा अपनी काली कमाई के हिस्से से इन भ्रष्ट अधिकारियों का मुंह बंद कर दिया जाता होगा ?
अभी हाल ही में मुंगेली नगरीय क्षेत्र में नजूल सरकार की रिक्त भूमि को व्यक्ति विशेष लोगों को आबंटित भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों, कांग्रेसियों पार्षदों और भाजपाईयों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। कलेक्टर को किये गये शिकायत पर आज तक क्या कार्यवाही हुई इसकी जानकारी नही हो पाई है, या हो सकता है शिकायत केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। बहरहाल अभी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू लाॅकडाउन में ऐसा लग रहा मानों कुछ कार्यवाही होगी अथवा या नही ?
सिटी कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सीमांकन विवाद को लेकर नगर पालिका के कांग्रेसी पार्षद हेमेन्द्र गोस्वामी के खिलाफ देवेश शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराया है। रामगोपाल तिवारी वार्ड निवासी देवेश शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराते हुये बताया कि आज दिनांक 28.05.2020 को करीब 1:30 बजे मोबाईल के द्वारा मेरा मित्र राघवेन्द्र सिंह परिहार ने जानकारी दिया कि तुम्हारे प्लाट में हेमेन्द्र गोस्वामी के द्वारा चूना डालकर नाप जोक कर रहा है सीमेंट का खंबा लगाने के लिये प्लाट में रखा है उसके बाद मैं अपने प्लाट में जाकर देखा जहां चूना डला हुआ था सीमेंट का खंबा रखा हुआ था तब मैनें हेमेन्द्र गोस्वामी को फोन करके पूछा कि मेरे प्लाट में चूना क्यों डलवाये हो तब उसने पूछा कहां पर हो, तब मै बोला कि चर्च के बाजू में हॅू, तब हेमेन्द्र गोस्वामी आया और गाड़ी से उतरकर बोला कि तू तहसीलदार, आर आई से बात कर मेरे से बात मत कर तब मैं बोला कि चूना तू डाला है तूझकों बोलूंगा, इसी बात पर से नाराज होकर गंदी गंदी अश्लील गालियां एवं जान सहित मारने की धमकी देतेे हुये हाथ, झापड़ से मारपीट किया एवं जमीन पर पटक दिया और धमकी दिया कि उस प्लाट में जायेगा तो तेरा परिवार समेत जमीन में जिंदा खोदकर गढ़वा दूंगा, की धमकी दिया और कहा कि मेरा पहुंच को नही जानते हो कहते हुये दाउपारा की ओर चला गया इस घटना को का चश्मदीद गवाह राघवेन्द्र सिंह को देखना बताया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले की भनक जैसे ही पार्षद हेमेन्द्र को लगी उसने पूरी तैयारी के साथ भीड़ एकत्र कर मामला वापस लेने दबाव बनाने का बहुत प्रयास किया गया, कई कांग्रेसी भी कोतवाली पहुंच गये थे परंतु जिसके साथ यह घटना घटित हुई उसे मना नही पाये क्योंकि जिसके साथ यह घटना घटित हुई है उसकी पीड़ा केवल वह ही समझ सकता था, मामले को शांत करने के लिये घंटो कोतवाली में गहमागहमी का माहौल रहा, आखिरकार कोतवाली पुलिस ने आरोपी पार्षद हेमेन्द्र गोस्वामी के खिलाफ अपराध क्रमांक 296/20 भादवि की धारा 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिससे जिले की राजनिति में तरह-तरह की चर्चाये हो रही है कईयों ने कहा कि कांग्रेसी पार्षद हेमेन्द्र गोस्वामी के इस कृत्य से प्रदेश की भूपेश सरकार बदनाम हो रही है। वहीं दूसरी ओर जानकारी मिल रही आरोपी पक्ष द्वारा भी कुछ लिखित शिकायत दर्ज की जा रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपी पार्षद हेमेन्द्र गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।