Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर एवं सहायक कलेक्टर आकाश छिकारा को दी गई...

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर एवं सहायक कलेक्टर आकाश छिकारा को दी गई भावभीनी विदाई

112
0

अम्बिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अम्बिकापुर।
सरगुजा कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर का बिलासपुर जिले के कलेक्टर के रूप में स्थानांतरण होने पर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इसके साथ ही सहायक कलेक्टर आकाश छिकारा के सूरजपुर जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनने पर उन्हें भी विदाई दी गई।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. मित्तर ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को अपनी भूमिका की पहचान होनी चाहिए। जिस काम के लिए शासन ने दायित्व सौंपा है उस काम के प्रति पूरी निष्ठा होनी चाहिए। अपने काम पर पूरा विश्वास होना चाहिए। अपने लक्ष्य को सामने रखकर उसे पाने के लिए कौन से साधन अपनाए यह भी तय कर लें तो लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होती है। उन्होंने कहा कि सरगुजा जिले में 21 महीने का कार्यकाल रहा जो अब तक के कार्यकालों में अधिकतम है। उन्होंने कहा कि इस दौरान रिंग रोड़ का निर्माण का पूरा हुआ तथा भू-अर्जन से संबंधित प्रकरण का निराकरण भी हो गया है। जिले में सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को अण्डा देने कार्यक्रम का अच्छा प्रतिसाद रहा। स्थानांतरण शासकीय सेवकों का अभिन्न अंग है और उसी के तहत अब बिलासपुर जिले में अपनी सेवाएं बेहतर देने का प्रयास किया जाएगा। बिलासपुर में मुझसे मिलने आएंगे तो मुझे बड़ी खुशी होगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि कलेक्टर डॉ. मित्तर के कुशल नेतृत्व में सरगुजा को एक अलग मुकाम मिला है चाहे वह स्वच्छता का क्षेत्र हो या कुपोषण का। उन्होंने लोकतंत्र की नींव, निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया है। विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय के साथ ही पंचायत चुनाव जैसे संवेदनशील निर्वाचन को भी बहुत ही सहजता के साथ सम्पन्न कराया है। उनके मार्गदर्शन में जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सरगुजा जिले से उनका स्थानांतरण न्यायधानी बिलासपुर में हुआ है जो उनके कार्य निष्पादन की गुणवत्ता को प्रदर्शित करती है।
ज्ञातव्य है कि 2010 बैच के आईएएस डॉ0 सारांश मित्तर 29 अगस्त 2018 को सरगुजा जिले के कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किए थे। मंगलवार को उनके बिलासपुर स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ है।
इस दौरान कलेक्टर डॉ0 सारांश मित्तर एवं सहायक कलेक्टर आकाश छिकारा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल, सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।