Home देश लॉकडाऊन फेल, गरीबों के लिए बनाए प्लान बी का करें खुलासा

लॉकडाऊन फेल, गरीबों के लिए बनाए प्लान बी का करें खुलासा

83
0

राहुल का केन्द्र सरकार पर हमला
नईदिल्ली।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने आज लॉकडाउन-4 के बीच चौथी बार मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में लगाया गया लॉकडाउन पूरी तरफ असफल रहा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि मजदूरों और गरीबों के लिए सरकार के पास प्लान बी क्या है उन्होंने मोदी सरकार के खास लोगों से अपनी बातचीत का हवाला देते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि रेटिंग खराब होने के डर से केंद्र गरीबों और मजूदरों को पैसा नहीं दे रही है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, उनकी थोड़ी बातचीत जो सरकार में डिसिजन मेकर्स हैं, उनसे इनडायरेक्टली होती रहती है। उनकी राय है कि अगर हमने बहुत सारा पैसा गरीब लोगों को दे दिया, मजदूरों को दे दिया तो बाहर के देशों में गलत इंप्रेशन चला जाएगा। हमारी रेटिंग खराब हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीद थी कि कोरोना 21 दिन में नियंत्रित हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अपनी पुरानी मांग दोहराते हुए यह भी कहा कि गरीबों और मजदूरों को 7500 रूपये की मदद दी जाए और राज्य सरकारों को केंद्र की तरफ से पूरी मदद मिले। राहुल ने कहा कि लॉकडाउन को 60 दिन हो चुके हैं और संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत उन देशों में से है जहां कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनके दिशा-निर्देश स्टाफ से यह उम्मीद नहीं की थी कि ऐसा होगा।