नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान में एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एम्स के मेस कर्मचारी को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह कर्मचारी खीम सिंह के संपर्क में आया था। खीम सिंह की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई थी। खीम सिंह भी एम्स का ही कर्मचारी था. एम्स के डॉक्टर कैंटीन में काम करनेवाले एक मेस कर्मचारी की मौत 23 मई को कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गई थी।
एम्स अस्पताल में में 25 मई यानि कल सीनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर हीरा लाल की मौत 25 मई को हो गई। हीरा लाल के पिछले मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की बात सामने आई थी। वह कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन भी ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं रहे। उनके सहकर्मी बताते हैं कि हीरा लाल हमेशा मुस्कुराने वाले शख्स थे। उनकी नौकरी कीटाणुशोधन स्टाफ, सफाईकर्मी और वॉर्ड ब्वॉय के बीच थी। उन्हें सफाईकर्मियों और वार्ड ब्वॉय के लगातार संपर्क में रहना पड़ता था। हीरा लाल में बीते मंगलवार को शुरुआती बीमारी के लक्षण दिखे और एक सप्ताह के अंदर वे दुनिया से चल बसे।