Home मध्यप्रदेश मप्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 300 हुई

मप्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 300 हुई

890
0

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों और बीमारी के चलते हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में 194 नए मरीज मिलने से जहां संक्रमितों की संख्या 6859 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 300 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मरीजों की संख्या 6665 से बढ़कर 6859 हो गई है। इंदौर में 56 नए मरीज आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 3064 हो गई है। वहीं, भोपाल में मरीजों की संख्या 1271 हो गई है। इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 575 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, राज्य में 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई है और मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 300 हो गई है। अब तक इंदौर में 116, भोपाल में 48, उज्जैन में 54 मरीजों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटों में 163 मरीज स्वस्थ हुए, अब तक कुल 3571 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1476 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राजधानी भोपाल में 803 मरीज स्वस्थ हुए हैं।