Home छत्तीसगढ़ मुंगेली ज़िले में फिर फूटा कोरोना बम…आज फिर कोरोना के मिले 23...

मुंगेली ज़िले में फिर फूटा कोरोना बम…आज फिर कोरोना के मिले 23 मरीज…अब मुंगेली जिले कोरोना संक्रमण मरीजो की संख्या हुई कुल 66

549
0

मुंगेली/ मुंगेली जिले में लगातार कोरोना मरीजों का मिलना जारी हैं पिछले कुछ दिनों पहले से ही मुंगेली जिले में भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ था जिन्हें क्वॉरंटीन सेंटर में रख गया था, जिनमे कोरोना पोजिटिव होने की कलेक्टर ने पुष्टि लगातार की रही थी, अभी तक मुंगेली जिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 43 थी, आज फिर जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेली जिले में आज फिर 23 प्रवासी मजदूरों का सैंपल कोरोना संक्रमित पाया गया, प्रवासी मजदूर वर्तमान में कवारंटाईन में हैं, इस प्रकार मुंगेली जिले में अब कुल मरीजो की संख्या 66 ,हो गई हैं, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली में मिले कोरोना मरीज आसपास गांव से है जिसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा जुटाई जा रही हैं वही जानकारी मिली हैं कि प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मुंगेली में मिले हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की हैं कि वे घरों में ही रहे, बहुत ही ज्यादा जरूरत होने पर ही सावधानीपूर्वक और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही कहीं बाहर जाएं। संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि आज पाए गए मरीज में उदका, तरवरपुर, धरमपुरा से है