Home व्यापार TVS मोटर ने कर्मचारियों के वेतन में 20% तक की कटौती की

TVS मोटर ने कर्मचारियों के वेतन में 20% तक की कटौती की

100
0

नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन की वजह से कारोबार को हुए नुकसान से निपटने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी अपने कर्मचारियों के वेतन में मई से 20% तक की कटौती की है। दोपहिया वाहन बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी ने मई से लेकर अक्टूबर तक अधिकारी स्तर के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का फैसला किया। कंपनी इंट्री लेवल के कर्मचारियों की सैलरी नहीं काटेगी। टीवीएस मोटर से पहले कई कंपनियां कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कदम उठा चुकी हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, अप्रत्याशित संकट को देखते हुए कंपनी छह महीनों (मई से अक्टूबर, 2020) के लिए विभिन्न स्तर के कर्मचारियों के वेतन में अस्थायी कटौती करने जा रही है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि निचले दर्जे के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
वेतन में कटौती की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि जूनियर एग्जिक्युटिव लेवल पर वेतन में 5 फीसदी की कटौती की जाएगी, जबकि सीनियर मैनेजमेंट लेवल के कर्मचारियों के वेतन में 15-20 फीसदी की कटौती की जाएगी। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी टीवीएस मोटर ने छह मई से देश में अपने तमाम मैन्युफैक्चरिंग संयंत्रों में कामकाज शुरू कर दिया था।
कंपनी के पास चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनमें से तीन भारत (तमिलनाडु के होसुर, कर्नाटक के मैसूर और हिमाचल प्रदेश के नालागढ़) में हैं, जबकि एक इंडोनेशिया के कारावांग में है। घरेलू बाजार में वाहन बेचने के अलावा कंपनी दुनिया के 60 देशों में अपनी गाडिय़ों का निर्यात करती है।