Home मनोरंजन कार्तिक शेट्टी की पहली फिल्म मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित

कार्तिक शेट्टी की पहली फिल्म मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित

77
0

नवागंतुक निर्देशक कार्तिक शेट्टी अपनी शॉर्ट फिल्म डेब्यू के साथ सिनेमा की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म मानसिक स्वास्थ्य और महत्वाकांक्षी एक्टर्स द्वारा सामना किए जाने वाले संघर्षों की बात करती है। उनका कहना है कि इसमें बाहर से फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले किसी शख्स की जिंदगी की एक झलक देखने को मिलेगी। कार्तिक ने बताया, डेब्यू एक ऐसी फिल्म है, जिसमें आपको न केवल इंडस्ट्री में बाहर से आए एक्टर/संघर्षरत कलाकारों की जिंदगी की एक झलक देखने को मिलेगी, बल्कि इसमें अवसाद, चिंता और आत्म वंचना जैसी मुद्दों पर भी बात की गई है, जिससे आज के समय में हर दूसरा इंसान पीडि़त है।
यह फिल्म एक संघर्षरत मॉडल व एक्टर की कहानी है, जो तनाव से घिरा हुआ रहता है। अपनी परेशानियों के चलते वह आत्महत्या करना चाहता है और अपने करीबी मित्र व नवागंतुक निर्देशक को इसे फिल्माने की सलाह देता है।
अपनी पहली फिल्म के लिए उन्होंने इस विषय को क्यों चुना? इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, हम सभी अपनी परेशानियों से जूझ रहे हैं, जिसके चलते एक वक्त हमें अपनी दुनिया खत्म सी लगने लगती है। इस फिल्म के साथ मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि जिंदगी में आगे बढऩे का हमेशा कोई न कोई और रास्ता जरूर होता है। हममें से अधिकतर लोग इस बात को समझते ही नहीं है कि हम अपने कामों से दूसरों को किस हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं और मैं इसे ही सामने लाना चाहता था।
निर्देशक ने यह भी बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आज भी हमारे समाज में पुरानी विचारधाराएं हैं। फिल्म में उनके कुछ निजी अनुभव भी है।