Home छत्तीसगढ़ दो आरक्षकों पर 420 का मामला दर्ज

दो आरक्षकों पर 420 का मामला दर्ज

47
0

आरक्षक पद पर भर्ती करवाने के नाम पर कई लोगों से करीब 12 लाख रूपये कर चुके है ठगी
रायपुर।
राजधानी रायपुर में पुलिस आरक्षक के पद पर भर्ती करवाने के नाम पर कई लोगों से लगभग 12 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरक्षकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दोनों आरोपी आरक्षक अभी फरार है। शहर के मंदिर हसौद थाना में दोनों आरक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का यह मामला दर्ज किया गया है। आरोपी आरक्षकों का नाम प्रमोद रजक 13वीं बटालियन बांगो जो कोरबा में पदस्थ तथा दूसरा विजय कुमार राय उर्फ अप्पू राय 18वीं बटालियन मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी आरक्षकों ने जून 2019 में चंदखुरी में पदस्थ ट्रेड आरक्षक मिथलेश कुमार के संपर्क में आये थे। इस दौरान आरोपियों ने सीएएफ और जिला बल में आरक्षक भर्ती के लिए अपनी पहचान बताते हुए मिथलेश को अपने झांसे में लिया था कि वो पैसे लेकर उनके परिचित के युवकों को आरक्षक पद में भर्ती करा सकता है। दोनों आरक्षकों की बात में आकर मिथलेश कुमार ने उन्हें करीब 12 लाख रूपये किश्तों में दिए। रूपये देने के बाद भी जब मिथलेश के परिचित युवकों को आरोपी आरक्षकों द्वारा पुलिस भर्ती नहीं करा पाये तो उसे समझ में आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसने करीब तीन माह पूर्व इसकी शिकायत भी की थी। इस शिकायत की जांच के बाद दोनों आरक्षकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में आरोपी आरक्षकों को सस्पेंड भी किया गया है। फिलहाल दोनों आरक्षक अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।