मुंगेली/ मुंगेली थाने में एक तथाकथित पत्रकार , वालिंटियर और पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत प्राप्त हुई हैं उक्त शिकायत में बताया गया कि कल रात लगभग 9:30 बजे के आप पास जब पीड़ित अपने घर में बारिश आने की संभावना में बाहर रखे समान को बोरी में सब मिलकर भर रहे थे उसी समय 7-8 लोग अपने आप को वालेंटियर, पत्रकार एवं पुलिस बताकर डण्डा दिखाकर मारपीट तथा जातिगत गाली गलौज करने लगे और जुर्माना लगाने के तौर पर 100000/- (एक लाख रूपये) की मांग करने लगे और पैसे नहीं है बोलने पर 50000/- (पच्चास हजार) देदो कहने लगे तब पीड़ित ने कहा कि उसके पास पैसा नही है बोला तो कॉलर पकड़ कर जमीन में गिराकर उसके पॉकेट में रखें 45000/- (पैतालिस हजार) को छिनकर ले गये और बोले की बाकी के 5000/- (पाच हजार) कल सुबह 9 बजे देना और अपना एक मोबाइल नम्बर भी दिया गया। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में बताया कि उनमें एक आदमी पुलिस की वर्दी में था तथा एक अपने आप को पत्रकार मनीष नामदेव बता रहा था। बाकी खुद को वालंटियर बता रहे थे। मुंगेली नवापारा प्रार्थी खुलन प्रसाद चंदेल ने कोतवाली में लिखित शिकायत कर मामलें में जल्द कार्यवाही की मांग की हैं। वही दूसरी ओर जिनके खिलाफ कोतवाली में शिकायत हुई हैं वे उन्हें फंसाने की बात कर रहे हैं।