अब तक राजातालाब से 10 डम्पर कचरा, 6 ट्रेक्टर जलकुंभी बाहर निकाली जा चुकी
ऐतिहासिक बूढातालाब में सफाई महाभियान के दौरान गणेष की मूर्ति बाहर निकली, सफाई निरंतर जारी , 750 डम्पर से अधिक जलकुंभी व गाद बाहर निकाली जा चुकी
रायपुर। नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 3 के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 34 के तहत आने वाले राजातालाब की सफाई के अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड पार्षद कामरान अंसारी, जोन 3 कमिश्नर अरूण कुमार साहू की उपस्थिति में किया।
जोन 3 कमिश्नर साहू ने महापौर ढेबर को बताया कि जोन स्तर पर जोन 3 स्वास्थ्य विभाग के 20 सफाई मित्रों की विशेष गैंग राजातालाब की सफाई विशेष रूप से करके अब तक तालाब के भीतर से लगभग 10 डम्पर कचरा एवं 6 ट्रेक्टर ट्राली जलकुंभी बाहर निकालकर उसका परिवहन करवा चुकी है। महापौर ढेबर ने जोन 3 कमिश्नर को अगले 10 दिनों के भीतर राजातालाब में प्रतिदिन सघन अभियान चलाकर तालाब को पूरी तरह जलकुंभी एवं गंदगी से समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु मुक्त करवाना एवं तालाब का संरक्षण व संवर्धन करना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।
महापौर ढेबर ने आज प्रतिदिन की भांति शिविर शहर के 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में नगर निगम रायपुर द्वारा विगत 11 मई से निरंतर सघन रूप से जारी जलकुंभी एवं गाद निकालने के सफाई महाभियान की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन सामाजिक कार्यकर्ता नवीन दीपा चंद्राकर, मनीष वोरा सहित गणमान्यजनों की उपस्थिति में किया। सफाई महाभियान के दौरान ऐतिहासिक बूढातालाब के भीतर से प्रथम पूज्यदेव गणेष की मूर्ति बाहर निकली । गत 11 मई से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं संध्या 4 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन 6 घंटा 11 ट्रको, 7 पोकलेन मषीन, 1 बडी 10 मीटर बुम आकार वाली पोकलेन मषीन, निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग, महापौर स्वच्छता हेल्प लाईन, जोन 7 स्वास्थ्य विभाग के 85 सफाई मित्रों, 30 अतिरिक्त ठेका सफाई मित्रों, 50 विशेषज्ञ मछुआरों की सहायता से अब तक बूढातालाब के भीतर से लगभग 750 डम्पर मात्रा से अधिक जलकुंभी व गाद बाहर निकालकर उसका परिवहन करवाया जा चुका है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि महापौर ढेबर ने 25 मई 2020 तक बूढातालाब का विशेष सफाई महाभियान शत प्रतिषत कार्य करके पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 7 अधिकारियों को दिये है। उसके बाद नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देशों के अनुरूप बूढातालाब को राजधानी का सबसे सुन्दर व विकसित दर्षनीय स्थल बनाने समय सीमा तय कर कार्य किया जायेगा।