Home छत्तीसगढ़ जिले में अब तक 1 हजार 306 प्रवासी व्यक्तियों को रखा गया...

जिले में अब तक 1 हजार 306 प्रवासी व्यक्तियों को रखा गया क्वारेंटाइन सेन्टर में

49
0

अंबिकापुर से शेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अम्बिकापुर।
लॉकडाउन प्रभावित प्रवासी मजदूरों एवं व्यक्तियों का सरगुजा जिले में आने का सिलसिला अनवरत जारी है। अब तक 1 हजार 295 प्रवासी मजदूर एवं व्यक्तियों को संबंधित जनपदों में 14 दिनों की क्वारेंटाइन में रखा गया है। अम्बिकापुर जनपद में 102, बतौली में 117, सीतापुर में 139, लुण्ड्रा 198, मैनपाट 202, उदयपुर 163 तथा लखनपुर जनपद में 127 प्रवासी श्रमिक क्वारेंटाइन में हैं। अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्रतंर्गत गंगापुर कोरेण्टाईन सेंटर में 182, बिशुनपुर में 33 तथा 43 लोगों को पैड कोरेण्टाईन में रखा गया है।
एसडीएम अजय त्रिपाठी और तहसीलदार श्री ऋतुराज बिसेन के द्वारा गुरूवार को गंगापुर के कोरेण्टाईन सेंटर में निरीक्षण किया गया। कोरोटाईन सेंटर की सुरक्षा और स्वच्छता हेतु पुख्ता प्रबंध करने हेतु निर्देश जारी किया गया। कोरोटाईन में रह रहे लोगो से खान-पान, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। कोरोंटाईन में रह रहे 10 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात उन्हें अपने घरों में 14 दिनों के होम आइसोलेशन हेतु सहमति पत्र भरवाकर डिस्चार्ज किया गया।
क्वारेंटाइन सेन्टर में श्रमिकों के लिए विश्राम, भोजन सहित अन्य बुनियादी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जा रहा है।