गया। बिहार के गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र में ट्रक और खनन विभाग के वाहन में हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो होमगार्ड के जवान और एक स्पेशल ऑक्जीलरी पुलिस (सैप) का जवान तथा एक चालक शामिल है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की देर रात पंचानपुर-गया मार्ग पर खनन विभाग के अधिकारी छापेमारी के लिए निकले थे। कोसमा पहाड़ी से गिट्टी लेकर पंचानपुर की ओर जा रही मोरम लदे ट्रक को पुलिस वाले रोकवा रहे थे। इस दौरान ट्रक की चपेट में खनन विभाग की गाड़ी आ गई और दर्दनक हादसा हुआ। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया।
टेकारी के थाना प्रभारी ने राम लखन पंडित ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो होमगार्ड के जवान, एक सैप का जवान और एक चालक शामिल हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खनन विभाग के वाहन के परखच्चे उड़ गये। मृतकों की पहचान ड्राईवर चंदन कुमार, होमगार्ड भोला यादव, होमगार्ड दशरथ यादव के रूप में हुई है। वहीं हादसे में मारे गये सैप के जवान की पहचान वैशाली जिले के सराय थाने के सड़सई गांव के रहनेवाले 50 वर्षीय विनोद शर्मा के रूप में की हुई है।
इससे पहले 19 मई को भागलपुर के नवगछिया में एनएच 31 पर अंभो गांव के समीप दो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस के बीच हुई भीषण टक्कर में ट्रक पर सवार 9 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन दरभंगा आईं थी। उसी ट्रेन से बांका जिले के मजदूर दरभंगा पहुंचे हुए थे। दरभंगा से बस श्रमिक मजदूर को लेकर बांका के लिए चली थी। बस पर बांका जिला के कुल 35 लोग सवार थे।