रायपुर। लॉकडाउन-4 में छूट मिलने के साथ छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढऩे लगे है। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 61 पहुंच गई है।
छत्तीसगढ़ में 17 मई से 20 मई तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आये है। 20 मई तक प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गई थी, वहीं आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक पॉजीटिव मरीज मिलने की खबर है, इसके साथ दो अन्य जिले में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जांजगीर जिले में 3 और सरगुजा में 1 संक्रमित मरीज सामने आया है. इसकी पुष्टि राज्य कोरोना कंट्रोल डेक्स ने की है। बता दें कि अब राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 120 हो गई है. जिनमें से 59 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि अभी 61 एक्टिव मरीज है। जिनका इलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में 20 मई को शाम तक स्थिति में कुल 42566 संभावित लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है, इनमें 38619 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3837 लोगों की जांच जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 41040 लोग होम क्वारेंटीन में है, जबकि 822 लोगों को क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले छत्तीसगढ़ के श्रमिकों में 124821 श्रमिकों को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए क्वारेंटीन सेंटरों में रखा गया है।