Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में जनप्रतिनिधियों की चल रही गोपनीय बैठक…एक अधिकारी को हटाने चलाया...

मुंगेली में जनप्रतिनिधियों की चल रही गोपनीय बैठक…एक अधिकारी को हटाने चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान…कमीशन न मिलने से नाराज कई जनप्रतिनिधी और राजनेता…

238
0

मुंगेली/ वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही हैं और लॉकडाउन पूरे देश में लागू है तो वहीं अधिकांश जनप्रतिनिधियों को राजनीति और कमीशन का कीड़ा काट रहा हैं, मुंगेली के एक अधिकारी के द्वारा कमीशनखोरी पर लगाम लगाते हुए कागजी कार्यवाही में पूरी जानकारी रखते हुए बिना कुछ गड़बड़ी के कार्य करने का प्रयास किया जा रहा हैं तो वही दूसरी ओर कुछ नए और पुराने जो दुबारा जनप्रतिनिधी बन गए है वे कमीशन न मिलने के कारण उस अधिकारी के खिलाफ लामबंद हो गए है इसके पहले भी उस अधिकारी को हटाने जोर आजमाइश की जा चुकी हैं परंतु उस अधिकारी के द्वारा की जा रही ईमानदारी के कार्य के चलते उनका कार्य कुछ कमीशनखोरों को रास नही आ रहा जिसके कारण वे उस अधिकारी को हटाने दिन रात एक कर दिए हैं। विश्वत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली में एक तथाकथित संस्था के कार्य स्थल पर जनप्रतिनिधियों की आपातकालीन गोपनीय बैठक आयोजित करने की जानकारी मिली हैं जिसमें कमीशन के आड़े आ रहे उस अधिकारी को हटाने हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने की जानकारी मिली हैं, हालांकि कई का मानना हैं कि कमीशन न मिल पाने की वजह से कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा उस अधिकारी को हटाने एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा हैं ये वही लोग है जो एक तरफ उस अधिकारी से सम्बंध बनाने व उसका शुभचिंतक होने का दावा करते हैं तो वही दूसरी ओर उस अधिकारी के खिलाफ चक्रव्यूह की रचना करते है, बहरहाल हो सकता हैं गोपनीय बैठक का जल्द ही खुलासा हो जाये।