Home छत्तीसगढ़ निगम ने जप्त किए 13 टुल्लू पम्प

निगम ने जप्त किए 13 टुल्लू पम्प

63
0

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के विशेष कार्यदल ने सोमवार को नल कनेक्शन में टुल्लू पम्प का उपयोग करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए 13 टुल्लू पम्प जप्त कर लिये। कार्यदल ने निगम के वार्ड क्र. 20 व 21 बुधवारी कांशीनगर व आरामशीन क्षेत्र में सघन रूप से निरीक्षण करते हुए नल कनेक्शनों में लगाए गए टुल्लू पम्पों की जप्ती की तथा संबंधित लोगों को हिदायत दी कि वे नल कनेक्शन में टुल्लू पम्पों का उपयोग कदापि न करें ताकि सभी लोगों के घर तक पर्याप्त रूप से पेयजल पहुंचे तथा लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।
यहां उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा की जलापूर्ति के समय कुछ क्षेत्रों में लोगों द्वारा अपने नल कनेक्शन में टुल्लू पम्प का उपयोग किए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। टुल्लू पम्प के उपयोग से प्रदाय किए जा रहे पानी का प्रेशर कम होने से कहीं-कहीं पानी नहीं पहुंचने की शिकायत प्राप्त हो रही थी तथा सामान्य जल उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी न मिलने की बात सामने आ रही थी। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त राहुल देव ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होने इस हेतु कार्यदल का गठन कर उन्हें निर्देशित किया था कि वे सघन अभियान चलाकर इस पर प्रभावी कार्यवाही करें। यदि भवनों के नल कनेक्शन में टुल्लू पम्प का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो टुल्लू पम्प को जप्त कर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें। इस अभियान के पीछे निगम की मंशा है, कि जनसामान्य को पर्याप्त रूप से पानी मिले। उनके घरों तक पानी प्रेशर के साथ पहुंचे। उन्हें कम पानी प्राप्त होने की समस्या का सामना करना ना पड़े,। इसके लिए निगम द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है। निगम के विशेष कार्यदल ने वार्ड क्र. 20 एवं 21 बुधवारी कांशीनगर व आरामशीन का सघन भ्रमण किया। इन क्षेत्रों में 13 लोगों द्वारा अपने नल कनेक्शन में टुल्लू पम्प का उपयोग किया जा रहा था, जिस पर कार्यवाही करते हुए कार्यदल ने उक्त सभी 13 टुल्लू पम्पों को जप्त कर लिया।
आयुक्त राहुल देव ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अपने नल कनेक्शनों में वे टुल्लू पम्प का उपयोग कदापि न करें। टुल्लू पम्प के उपयोग से शेष घरों में पहुंचने वाले पानी का प्रेशर कम हो जाता है। लोगों को कम पानी मिलने की समस्या सामने आती है। इस संबंध में समय-समय पर शिकायतें भी लोगों द्वारा की जा रही है। अत: टुल्लू पम्प का उपयोग न करें तथा निगम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचे। उन्होने आमजन से अपील करते हुए आगे कहा है कि यदि किसी भवन के नल कनेक्शन में टुल्लू पम्प के उपयोग की जानकारी उन्हें प्राप्त होती है तो वे उक्त जानकारी को निगम के संबंधित जोन कार्यालय अथवा मुख्य कार्यालय साकेत भवन में दें।