Home छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज…दूसरे राज्य से आये इस...

मुंगेली जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज…दूसरे राज्य से आये इस मजदूर को क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया था…टेस्ट में आया पॉजिटिव…

255
0

मुंगेली/ जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले में दूसरे राज्य से दिनांक 16.05.2020 को भारी संख्या में मजदूर आये हुए थे, जिन्हें क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया था जिसमें एक प्रवासी मज़दूर का आज कोरोना टेस्ट में पॉज़िटिव होना पाया गया हैं, मुंगेली कलेक्टर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि की हैं साथ ही यह जानकारी दी गई हैं कि वर्तमान में वह व्यक्ति मुंगेली जिले के क्वॉरंटीन सेंटर में हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जुटाई जा रही हैं। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिला मरीज मुंगेली के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र का हैं, तथा कुछ दिनों पहले ही वह मुंगेली जिला पहुँचा था। अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी एकत्रित की जा रही हैं।