रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। रायपुर के नामी डॉक्टरों के साथ ही उनके स्वास्थ्य को लेकर देश-विदेश के विशेषज्ञों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अजीत जोगी की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। श्री जोगी अभी भी कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है। इसके साथ ही ट्यूब के जरिए उन्हें निरंतर आहार दिया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि श्री जोगी के मस्तिष्क को क्रियान्वित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनकी स्थिति पहले जैसे ही बनी हुई है।