Home छत्तीसगढ़ बड़ी लापरवाही: कोरोना जांच के नाम पर भोपाल से कोरबा लौट रहे...

बड़ी लापरवाही: कोरोना जांच के नाम पर भोपाल से कोरबा लौट रहे लोगों को एसडीएम ने रोका, 2 को बिना सैंपल के घर भेजा, तो 5 क्वारेंटाइन में…

379
0

कवर्धा । पूरा देश जहां कोरोना संक्रमण से लगातार बचाव के उपाय कर रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लापरवाही सामने आई। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भोपाल से कोरबा जा रहे 7 लोगों को चिल्फी बॉर्डर के पास क्वॉरेंटाइन किया गया था। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भोपाल से कोरबा आ रहे 7 लोगों में 5 लड़कियां और दो पुरुष शामिल हैं। वही पांच लड़कियों को अभी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। दो लड़कों को बिना सैंपल लिए घर भेज देना स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही को उजागर करता है।
वहीं इस मामले में एसडीएम विनय सोनी और स्वास्थ्य अधिकारी पीएल कुर्रे के रवैया से लोग खासे परेशान हैं। मीडिया ने जब इस मामले में एसडीएम से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने तहसीलदार से जानकारी लेने की बात कही और जब हमने तहसीलदार से बात की तो एसडीएम का हवाला देते नजर आए।
वहीं सूत्रों के हवाले से इस बात की खबर मिली है कि एसडीएम के गैर जिम्मेदाराना रवैया से पूरे जनपद सदस्य भी खासे परेशान हैं।