बिलासपुर। नमक की मुनाफाखोरी की शिकायत को देखते हुए आज जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम द्वारा 20 किराना दुकानों की जांच की गई। इनमें से सात किराना दुकानों में कार्रवाई करते हुए 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
तखतपुर के सागरमल किराना स्टोर, रामकिशन किराना स्टोर तथा मोहन किराना एवं पशु आहार केन्द्र में, बेलपान में विवेक किराना स्टोर, हरदी में प्रताप मसाला उद्योग, बसंत बिहार बिलासपुर के दुर्गा किराना स्टोर तथा कोटा के शारदा किराना स्टोर में नाप तौल विभाग द्वारा पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। उक्त दुकान संचालकों ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं का रेट व स्टाक प्रदर्शित नहीं किया था साथ ही खाद्य वस्तुओं के पैकेट में आवश्यक घोषणाएं नहीं की थी। इनके विरुद्ध विधि माप विज्ञान पैकेट बंद वस्तु नियम 2011 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। दुकान संचालकों को समस्त आवश्यक वस्तुओं का रेट और स्टाक दुकान में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है।