रायपुर। लॉकडाउन में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। जिसकी सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार ने पहल करते हुए कोटा में फंसे करीब ढाई हजार छात्रों की घर वापसी करवाई है। वहीं रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा की पहल पर प्रदेश के कोरिया, रायपुर, महासमुंद, कोरबा, धमतरी, रायगढ़ व अंबिकापुर जिले के 14 छात्र-छात्राएं बीती रात कर्नाटक से रायपुर लौटे। ये बच्चे वहां सिद्दापुर स्थित धन्वंतरी आयुर्वेद कॉलेज में बीएएमएस की पढ़ाई करते हुए लॉकडाउन में फंस गए थे और अपने पालकों को वहां से किसी भी तरह से घर वापसी के लिए फोन कर खुद परेशान हो रहे थे।