Home मध्यप्रदेश बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 8 मजदूरों की मौत, 50 से...

बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 8 मजदूरों की मौत, 50 से अधिक लोग घायल

103
0

भोपाल। कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। बुधवार रात गुना में हुए एक बड़े सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी मजदूर ट्रक में सवार थे। बता दें कि ये हादसा देर रात गुना के कैंट थाना क्षेत्र में हुआ है। दुर्घटना होते ही कंटेनर का ड्राइवर घटना स्थल से भाग गया। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के गुना जिला में बस और ट्रक में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई कि मौके पर ही आठ मजदूरों की मौत हो गई और पचास से अधिक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। सभी मृतक मजदूर महाराष्ट्र से अपने गृह राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार तड़के गुना के पास हुआ जब प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र से एक बस के द्वारा उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यात्रियों के बचाव में लगे पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के एहतियात के तौर पर पृथक किया गया है।