कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट पड़ा है। अब तक इस वायरस से लाखों लोगों की जान जा चुकी है और यह संख्या रोजाना बढ़ रही है। भारत में भी पिछले लगभग 2 महीने से लॉकडाउन की स्थिति है और सिलेब्स खुद घर पर रहकर लोगों से घरों के भीतर ही रहकर कोरोना से बचने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे ही एक सिलेब्रिटी सोनू सूद हैं जो लॉकडाउन में लगातार अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं।
कुछ दिन पहले सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक मिनट से भी कम समय में घर पर मास्क तैयार करते दिखाई दे रहे हैं। सोनू ने यह मास्क घर में फालतू पड़े प्लास्टिक के फाइल फोल्डर से तैयार करते हैं और यह पूरी तरह आपके फेस को कवर करता है।
बता दें इससे पहले बॉलिवुड की दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन भी घर बैठे सिंपल स्टेप्स से कपड़े का मास्क बनाने का तरीका सोशल मीडिया पर बता चुकी हैं। सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने के अलावा सोनू सूद कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में मुंबई में रोजाना 45 हजार लोगों को खाना भी खिला रहे हैं।