Home मनोरंजन ‘बाहुबली’ के ‘भल्‍लाल देव’ ने की मिहिका बजाज के संग सगाई

‘बाहुबली’ के ‘भल्‍लाल देव’ ने की मिहिका बजाज के संग सगाई

56
0

फिल्‍म जगत के मोस्ट एलिजिबल कुंवारों में से एक और बाहुबली के भल्लालदेव यानी की राणा दग्गुबती जल्दी ही शादी के बंधने में जा रहे हैं. राणा दग्गुबती जल्द ही मिहिका बजाज से शादी करने वाले हैं.
लॉकडाउन के बीच चौंकाते हुए अपनी सगाई की घोषणा कर दी है. वो जल्द ही बिजनेसवुमन मिहिका बजाज से शादी करने वाले हैं. साउथ के सुपरस्टार राणा ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग सगाई कर सभी फैन्स को सरप्राइज दिया है.
सोशल मीडिया पर मिहिका संग अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए राणा ने लिखा, ‘और उसने हां कह दिया’. जैसे ही राणा ने ये न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई फैन्स ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी.
राणा दग्गुबती की प्रेमिका मिहिका बजाज हैदराबाद की रहने वाली हैं. जबकि राणा का जन्म चेन्नई में हुआ है और वहीं उनका पालन-पोषण हुआ है.
सबसे पहले उनके लिए उनकी साथी एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने लिखा, “मर गई मैं तो.” जबकि अन‌िल कपूर ने लिखा, “बधाई हो मेरे हैदराबादी बच्चे, मैं बहुत खुश हूं. दोनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.”
तमन्ना भाटिया, कियारा आडवाणी ने कहा, ‘बधाई हो’. जबकि सुशांत ने लिखा, “बधाई हो भाई. बहुत अच्छे. कीर्ति खरबंदा ने कहा, “राणा ये जानकर आपके लिए मुझे बहुत खुशी हुई. बधाई.
बता दें कि राणा का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा रहा है. मिहिका से पहले उनके अभिनेत्री तृष्‍णा कृष्‍णन और अनुष्का शेट्टी से अफेयर की चर्चाएं रही हैं. राणा दग्गुबाती साउथ इंडस्ट्री के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी सक्रिय हैं. राणा साल 2011 में ‘दम मारो दम’ में नजर आए थे. इस फिल्म में वो बिपाशा बसु के अपोजिट नजर आए थे.
जानिए कौन हैं भल्लालदेव की होने वाली दुल्हन
मिहिका बजाज एक बिजनेस वुमन हैं. मिहीका खुद इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की फाउंडर हैं. वो एक स्टूडियो की मालकिन भी हैं. मिहिका की मां बंटी बजाज का जूलरी बिजनेस भी है.मिहिका ने इंटीरियर डिजाइन में मुंबई से डिप्लोमा किया है. मिहिका बजाज ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिजाइन में एमए किया है. और वो एक्ट्रेस सोनम कपूर की अच्छी दोस्त भी बताई जाती है. मिहिका बजाज को घुड़सवारी करना बेहद पसंद है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. पर इसके बावजूद राणा से अपने रिश्ते को कभी जगजाहिर नहीं होने दिया.