Home विदेश नर्सिंग होम में कोरोना से मौत के बढ़ते मामले चिंताजनक

नर्सिंग होम में कोरोना से मौत के बढ़ते मामले चिंताजनक

90
0

कोलंबस (अमेरिका) । ओहियो के नर्सिंग होम में कोरोना वायरस से मौतों का बढ़ता आंकड़ा स्थानीय प्रशासन के लिये बड़ी चिंता बनता जा रहा है। प्रांत द्वारा इस हफ्ते जारी किये गए आकड़ों के मुताबिक, बीते तीन हफ्तों में यहां देखभाल केंद्रों में करीब 500 लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण के कारण हो चुकी है। यह आंकड़ा इससे पहले दो हफ्तों में आए कुल मामलों का दोगुना है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता मिलेनी अमातो ने कहा कि मरने वालों की संख्या में यह बढ़ोतरी पूर्व के मामलों को पिछले हफ्ते जोड़े जाने की वजह से दिख रही है। मध्य अप्रैल से नर्सिंग होम में रहने वाले और कर्मचारियों के संक्रमण के 4300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि ये आंकड़े वायरस के कारण यहां नर्सिंग होम की बर्बादी की पूरी कहानी बयान नहीं करते क्योंकि ओहियो स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ बीते तीन हफ्तों के ही कुल आंकड़े जारी किये हैं।