बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान लाइव परफॉर्मेंस के मामले में भी किंग है और इस बात को कौन नहीं जानता है। शाहरुख ने एक बार फिर यह बात साबित कर दी है। हाल में कोरोना वायरस के लिए फंड इक_ा करने के लिए आयोजित किए गए फोर इंडिया वर्चुअल कॉन्सर्ट ने अपना सिंगिंग टैलंट दिखाया और इस परफॉर्मेंस में खास बात यह रही कि इसमें शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम ने भी परफॉर्म किया।
फेसबुक पर लाइव हुए इस कॉन्सर्ट के परफॉर्मेंस का वीडियो शाहरुख खान ने ट्विटर पर शेयर किया है। शाहरुख इसमें साइनी राज के लिखे और रैपर बादशाह के कंपोज किए गाने को गाते दिख रहे हैं। सब सही हो जाएगा टाइटल के इस गाने को शाहरुख ने मजेदार तरीके से परफॉर्म किया है। इस गाने को शुरू करने से पहले शाहरुख ने कहते हैं, मुझे जानने वाले सभी लोग जानते हैं कि मैं अपनी जान बचाने के लिए भी गाना नहीं गा सकता। इसलिए मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया। लेकिन जिंदगी इसी बारे में है, यह अच्छे मौकों के बारे में है, उम्मीद, दया, सहानुभूति के बारे में है और हम इस प्लैटफॉर्म अपना प्यार और सहानुभूति बांटने के लिए आए हैं जो भी हम कर सकते हैं।
इस वीडियो में फैन्स के लिए अबराम का आना सबसे अच्छा सरप्राइज पैकेज रहा। शाहरुख और अबराम ने वीडियो में कुछ बेहतरीन डांस मूव्स भी दिखा हैं। वीडियो के लास्ट में अबराम भी शाहरुख से कहता है, पापा, बहुत हो गया। वैसे बता दें कि शाहरुख के अलावा अन्य बॉलिवुड स्टार्स की परफॉर्मेंस को भी फैन्स काफी पसंद किया है।