कोंडागांव। जिला के सिटी कोतवाली को मिली सूचना पर गांजा तस्करों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए 02 गांजा तस्करों को बिना नम्बर सोल्ड स्कूटी सहित अन्तराज्यीय तस्कर महेन्द्र कुंजाम एवं नोमन कुमार तुर्रे उर्फ लोमू को गिरफ्तार किया गया है।
सिटी कोतवाली टीआई नरेन्द्र पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक कैलास केसरवानी को मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार की शाम को एनएच 30 से 02 गांजा तस्कर बगैर नम्बर की जुपिटर स्कूटी से गांजा की तस्करी के लिए जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहे है। सूचना मिलने के तुरंत बाद योजनानुसार यातायात प्रभारी रविशंकर पांडेय, उपनिरीक्षक कैलास केसरवानी स्टाफ एएसआई पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक अजय बघेल, आरक्षक लोकेश सोरी, आरक्षक रामकृष्ण सोम को लेकर नाकाबंदी कर बिना नम्बर सोल्ड स्कूटी सहित अन्तराज्यीय तस्कर महेन्द्र कुंजाम पिता हिरालाल कुंजाम 21 वर्ष जाति गोड निवासी जैसाकर्रा थाना चारामा जिला कांकेर, एवं नोमन कुमार तुर्रे उर्फ लोमू पिता हरिराम तुर्रे 20 वर्ष जाति महार ग्राम दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 12 डेमसाइड थाना दल्लीराजहरा जिला बालौद निवासी गोलकुमड़ा थाना चारामा जिला कांकेर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से कुल गांजा 12.440 किलो जप्त किया गया। जिसकी बाजार में किमत लगभग 60 हजार रूपये आंकी गई है। दोनों आरोपीयों को धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट लगाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।