Home छत्तीसगढ़ मदनवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: थाना प्रभारी हुए शहीद, 04 नक्सली भी ढेर

मदनवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: थाना प्रभारी हुए शहीद, 04 नक्सली भी ढेर

37
0

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनवाड़ा में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना के प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गये, वहीं पुलिस ने भी चार नक्सलियों को भी ढेर किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थाना प्रभारी के शहादत पर दु:ख व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी जिला मुख्यालय से करीब सौ किलोमीटर दूर मानपुर थाने की पुलिस रोजाना की तरह शुक्रवार को भी सर्चिंग पर निकली थी। रात करीब नौ बजे ग्राम परधौनी के जंगल की पहाड़ी पर घात लगाए नक्सलियों ने नीचे से गुजर रही पुलिस टीम को एंबुश में फंसाकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए फायरिंग शुरू की। करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में मदनवाड़ा के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा को गोली लग गई। थाना प्रभारी को गोली लगने के बावजूद वे और उनकी पूरी टीम ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ के खत्म होने के बाद थाना प्रभारी श्याम किशोर शहीद हो गये। हालांकि पुलिस ने इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को भी मार गिराया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया है। साथ ही यह भी कहा कि इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए है।