रायपुर। राजधानी में एक ओर जहां कोविड-19 का खतरा लगातार बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर शहर में पीलिया का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। अब तक पीलिया के 722 मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं 78 विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि शहर में पीलिया किस वजह से फैल रही है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।
राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर सहित देश-प्रदेश में कोविड-19 का प्रकोप भी लगातार बना हुआ है। शहरवासी कोविड-19 से वैसे भी दहशत में हैं। शहर के कुकुरबेड़ा में कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद से ही शहर में डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच शहर में तेजी से पांव पसार रहे पीलिया ने शहरवासियों की मुसीबतें बढ़ा दी है। पीलिया से अब तक दो महिलाओं की मौत के बाद भी पीलिया फैलने के सही कारणों का पता नहीं लगाया जा सकता है। जबकि पीलिया की दस्तक के साथ ही कई इलाकों के पाईप लाइन तक बदल दिया गया। प्रभावित इलाकों में दवाईयों का छिड़काव, क्लोरिन युक्त पानी का वितरण, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के बाद भी पीलिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार पीलिया के अब तक 722 संदिग्ध सामने आ चुके हैं। इनमें से 78 में पीलिया का अत्यधिक प्रभाव होने के कारण उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पीलिया से अब तक दो महिलाओं की मौत भी हो चुकी है, बावजूद इसके पीलिया क्यों फैल रहा है? इसका पता नहीं चल पाया है। इस बात को लेकर अधिकारियों के भी हाथ-पैर फूले हुए हैं।