जगदलपुर। जिले के अजाक थाना पुलिस के द्वारा आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट और उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के मामले में पुलिस ने दोनों फरार महिला आरोपियों मीना चांडक और मनीषा चांडक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी दरभा इलाके से एक घर से हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले बलदेव स्टेट में महेश चांडक के परिवार की दो महिलाओं मीना चांडक और मनीषा चांडक द्वारा घर में काम के लिए तोंगपाल से लाए गए एक नाबालिग आदिवासी बच्ची को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद नाबालिक बच्ची के परिवार की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने दोनों ही महिला के खिलाफ 344, 323 और 34 भादवि धारा के तहत मामला दर्ज किया था। नाबालिग बच्ची आदिवासी समुदाय से थी ऐसे में अजाक थाने में मामले को स्थानंतरित कर दिया गया जहां दोनों ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अजाक थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही दोनों महिला फरार हो गए थे। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दरभा इलाके में एक मकान से दोनों महिला आरोपियों मीना चांडक और मनीषा चांडक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।