स्थानीय लोगों के साथ, बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी मौजूद
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में लाकडाउन के तीसरे चरण में शराब दुकानों को खोले आज तीन दिन पूरे हो जाएंगे। शराब दुकानों में मदिराप्रेमियो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तमाम तरह के शोसल डिस्टेंसी का पॉलन करने के लिए नियम भी बनाए गए है, लेकिन बड़ी संख्या शराब खरीदने के लिए उपस्थित हो रहे मदिराप्रेमियो ने शोशल डिस्टेंसी का उल्लंघन करने की भी खबर सामने आई है।
राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव में बुधवार सुबह लोग भारी संख्या में एकत्र हुए हैं। स्थानीय लोगों के इस विरोध का अगुवाई वहां के स्थानीय कांग्रेस पार्टी के पार्षद सतनाम सिंह पानाग कर रहे है। विरोध वहां मौजूद शराब दुकान के खोले जाने का है। इस विरोध में भारी संख्या में महिलाए भी उपस्थित है । बताया जाता हैं कि भाठागांव शराब दुकान के आसपास 27 गाँव बसे हैं जिसके कारण लोगो को मार्ग से आने जाने में शराबियों की भीड़ के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
ईधर मामले की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों का आना शुरू हो गया। मौके पर पहुंची अबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से सोशल डिस्टेसिंग शराब खरीदते समय पालन करने तथा सड़क पर इक_ा भीड़ को हटाने के लिए आश्वासन दिए। जिसके बाद वहां से लोगों की विरोध करने वाले भीड़ चली गई।