कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर के कई देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण न तो कहीं बाहर जाना हो रहा है और न ही किसी दोस्त का घर पर आना हो पा रहा है. बड़े-बुजुर्गों ने तो इन हालातों में खुद को अडजस्ट कर लिया है, लेकिन बच्चों के लिए अब भी ये किसी जंग से कम नहीं है. घर की चार दीवारी में रहने के कारण बच्चे घुटन महसूस कर रहे हैं. ऐसे में पैरेंट्स बच्चों के साथ कुछ खास तरह की इंडोर गेम्स खेल सकते हैं. इन इंडोर गेम्स को खेलने से न सिर्फ बच्चों का मन लगेगा बल्कि पैरेंट्स को भी मजा आएगा.
इंडोर बॉलिंग
इंडोर बॉलिंग गेम हर उम्र के बच्चों को खूब पसंद आता है. इस गेम के लिए घर के किसी भी कमरे में कुछ खाली बोतलों को सजा कर रख दें. इसके बाद बच्चों को बॉलिंग करने के लिए दें. बोलिंग करने से जितनी बोतल गिरेगी, उतने नंबर मिलेंगे.
म्यूजिकल चेयर
टीवी में अक्सर आपने फिल्म स्टार्स को म्यूजिकल चेयर खेलते हुए देखा होगा. अब टीवी पर देखा है तो लॉकडाउन में घर पर ट्राई करें. इस गेम में बच्चों के साथ आप भी खेल सकते हैं. इसके लिए बच्चों के हिसाब से चेयर लगाएं. इसके बाद कोई गाना बजाएं. इसके बाद बच्चों के साथ कुर्सी के आसपास घूमे. गाना बंद होने पर सभी चेयर पर बैठ जाए, जिसे चेयर नहीं मिलेगी वो गेम से बाहर हो जाएगा.
चोर- पुलिस
चोर-पुलिस बच्चों का फेवरेट गेम माना जाता है. इस गेम के लिए फैमिली के आधे लोग चोर बनिए और आधे पुलिस. इसके बाद चोर बने हुए लोग छिप जाएंगे और पुलिस बने हुए लोग उन्हें ढूंढ़ते हैं.
कैरेक्टर बॉय एनिमल
गेम का नाम बेशक से थोड़ा अटपटा हो सकता है, लेकिन ये गेम काफी मनोरंजन वाला है. इस गेम के लिए पेपर की कुछ पर्चियां बनाइए. इन पर्चियों में किसी जानवर का नाम लिखिए. इसके बाद एक-एक करके पर्चियों पर नाम पढि़ए और उसकी नकल करें. बाकि के लोग उसे पहचानने की कोशिश करें.