Home छत्तीसगढ़ शहर में बिजली-पानी बंद, पुलिस कार्यवाही की मांग को लेकर डटे लोग

शहर में बिजली-पानी बंद, पुलिस कार्यवाही की मांग को लेकर डटे लोग

71
0

मुंगेली। लॉकडाउन के बीच मुंगेली के लोगों को पानी और बिजली की किल्लत की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर पालिका के सभी कर्मचारी लामबंद हो गये हैं और आवश्यक सेवाओं को भी बाधित कर दिया गया है। इसके तहत कर्मचारियों ने पानी की सप्लाई रोक दी है और बिजली की सेवाओं को प्रभावित कर दिया है।
नगर पालिका कर्मचारी का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी से घर लौटते वक़्त उन्हें पुलिसकर्मियों ने पीटा है। जिसके बाद नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने सेवाएं बन्द कर दी है और पुलिस पर कारवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस का आरोप है कि नगर पालिका कर्मचारी द्वारा बदतमीजी की गई थी।
मामले को बढ़ता देख नगर पालिका में जनप्रतिनिधियों की बैठक हो रही है, तहसीलदार भी वहां मौजूद है। वहीं पानी और बिजली जैसी आवश्यक सेवा ठप होने की वजह से आमजन में आक्रोश है।