Home छत्तीसगढ़ रायपुर जिला फिर से रेड जोन में तो कोरबा ऑरेंज जोन में...

रायपुर जिला फिर से रेड जोन में तो कोरबा ऑरेंज जोन में शामिल

54
0

03 मई को समाप्त हो रहा है लॉकडाउन-2
रायपुर।
राजधानी रायपुर में स्थिति सामान्य होने के बाद भी बीच-बीच में आ रहे कोरोना के एक्टिव केस के चलते रायपुर जिले को एक बार फिर से रेड जोन में डाल दिया गया है। वहीं कोरबा जिले के कटघोरा से जहां सर्वाधिक मरीज सामने आए थे, वर्तमान में ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है।
देशभर में जारी लॉकडाउन-2 की अवधि 03 मई को समाप्त हो रही है। इस बीच दैनिक रिपोर्ट के विश्लेषण के पश्चात देश के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा जा रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर से रेड जोन में शामिल हो गया है। यहां विगत दिनों एम्स के एक नर्सिंग अफसर की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी। इसके बाद से ही रायपुर जिला एक बार फिर से रेड जोन में शामिल हो गया है। वहीं राज्य में सबसे ज्यादा मरीज कोरबा जिले के कटघोरा से सामने आया था। वर्तमान में कोरबा जिले से कोई भी नया केस सामने नहीं आ रहा है। लिहाजा कोरबा जिले को अब ऑरेंज जोन में रखा गया है। राज्य के शेष जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। 03 मई को यदि लॉकडाउन की अवधि बढ़ती है तो रायपुर जिले में कड़ाई और ज्यादा सख्त किया जाएगा। वहीं ऑरेंज जोन में कुछ रियायसें और बढ़ाई जाएंगी। जबकि राज्य के ग्रीन जोन वाले इलाकों में काफी हद तक छूटें दी जाएंगी लेकिन सभी छूटें सशर्त होगी । बहरहाल अब देखने वाली बात यह है कि 03 मई को लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद केन्द्र सरकार क्या फैसला करती है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी अथवा अब लॉकडाउन खत्म होगा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही तय करेंगे। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कम से कम दो सप्ताह के लिए रायपुर जिले में कड़ाई और ज्यादा सख्त होगी।