कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की वजह से एक और चिकित्सक की जान चली गई है। वह महानगर के बेल व्यू नर्सिंग होम में अस्थि रोग विशेषज्ञ थे। सोमवार देर रात सॉल्टलेक आमरी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले डॉक्टरों की संख्या 2 हो गई है। 2 दिन पहले ही राज्य स्वास्थ्य विभाग के सेंट्रल मेडिकल स्टोर्स के सहायक निदेशक डॉक्टर विप्लव कांति दासगुप्ता की मौत हुई थी। अब दूसरे डॉक्टर ने भी दम तोड़ दिया है। बताया गया है कि गत 13 अप्रैल को बेलव्यू के डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके बाद लगातार इलाज चल रहा था। 17 अप्रैल को उनकी हालत बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था। लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हालांकि सरकार ने अभी आधिकारिक तौर पर उनकी मौत कोरोना से होने की पुष्टि नहीं की है। जांच के लिए गठित ऑडिट कमिटी के पास उनकी मेडिकल हिस्ट्री भेजी गई है। कमेटी इसका विश्लेषण कर रही है।