Home देश सुरक्षा बलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और...

सुरक्षा बलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद किया जब्त

16
0

इंफाल
केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को मणिपुर के चूड़चंदपुर जिले के खोदांग गांव में तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। कुल 15 हथियार बरामद किए गए। इनमें 14 मोर्टार और एक सिगल बैरल बंदूक शामिल हैं।

मणिपुर, नगालैंड और दक्षिणी अरुणाचल प्रदेश के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा कि सेना, असम राइफल्स, अन्य केंद्रीय बलों और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए गांव में विशेष सर्च अभियान चलाया। इसी तरह थौबल जिले में भी असम राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने क्वारोक मार्ग में तलाशी अभियान चलाया और एक नौ मिमी कार्बाइन और गोला-बारूद बरामद किए।  

हिंसा के अब तक 175 लोगों की मौत
मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष में चार महीने के दौरान कम से कम 175 लोग मारे गए और 1,108 अन्य घायल हो गए, जबकि 32 लोग लापता हैं। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि मई की शुरू हुई हिंसा में अब तक 4,786 घरों को आग लगा दी गई और 386 धार्मिक स्थलों को तोड़ दिया गया।