मुंगेली/ भगवान श्रीपरशुराम जन्मोत्सव पर सर्व ब्राह्मण परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पं अवधेश शुक्ला कि ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्रीपरशुरामजी का जन्मोत्सव 25 अप्रैल को मनाया जावेगा परन्तु वर्तमान में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसके स्वरूप में परिवर्तन किया गया है। 25 अप्रैल के दिन समाज के सभी लोग प्रातः में भगवान श्रीपरशुराम जी की पूजा अपने निवास में करेंगे । अक्षय तृतीया लगने पर सुबह 11:45 बजे श्रीबजरंग मंदिर गोलबाजार में पुजारी क्रान्तिकुमार मिश्रा द्वारा भगवान श्रीपरशुरामजी की पूजा अर्चना की जाएगी। इसी दिन रात्रि 7 बजे सभी विप्र सामाजिक सदस्य सपरिवार अपने निवास की छत गैलरी या अहाते दरवाजे में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कम से कम 5 से 21 दीपक जलाकर भगवान श्रीपरशुरामजी की पूजन आरती घण्टा घड़ियाल एवम तालियों के साथ करते हुए यह प्रार्थना करें कि हे भगवान परशुराम जी आप तो आतताइयों के संहारक है आज कोरोना रूपी आतताई से हमारे परिवार समाज व शहर तथा प्रदेश एवम देश को मुक्त कर देश को खुशहाल बना दे। समस्त देशवासियों को इससे निजात दिलाकर जनजीवन को सामान्य कर दे,विश्व का कल्याण हो। 26 अप्रेल को उदया तिथि में भी श्रद्धा पूर्वक भगवान श्रीपरशुरामजी की पूजा अर्चना करें।
अक्षय तृतीया पर दान का बहुत महत्व है यह अक्षय फलदायी है अतः सर्व ब्राह्मण परिषद के सदस्य अपने आसपास के जरूरत मन्द लोगों को उनकी आवश्यकता की वस्तु दान करें।