Home मध्यप्रदेश नरोत्तम को सौंपी स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी

नरोत्तम को सौंपी स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी

73
0

शिवराज ने किया विभागों का बंटवारा
भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। इस बार शिवराज ने पार्टी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। शिवराज ने कल ही मंत्रिमंडल अपनी कैबिनेट का गठन किया था, जिस दौरान कुल 5 मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसमें नरोत्तम मिश्रा – गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय, तुलसीराम सिलावट – जल संसाधन मंत्रालय, कमल पटेल – कृषि मंत्रालय, गोविंद सिंह – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय तथा मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण मंत्रालय सौंपा गया।
चौहान ने अपने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के सभी साथियों को अपने-अपने विभागों का पदभार ग्रहण करने पर मेरी शुभकामनाएं। हम सब मिलकर मध्यप्रदेश की सेवा करेंगे और प्रधानमंत्री जी के नये भारत के विजऩ को प्रदेश में साकार करेंगे।
गौरतलब है कि 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी, लेकिन तब से अब तक वो बिना मंत्रिमंडल के ही काम कर रहे थे। इसी के बाद वह विपक्ष के निशाने पर थे। मुख्यमंत्री बनने के करीब 29 दिन के बाद शिवराज ने अपनी कैबिनेट का गठन किया और मंगलवार को राजभवन में 5 मंत्रियों ने शपथ ली।
जिन 5 नेताओं को मंत्री बनाया गया है, उनमें से कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के तुलसी सिलावट व गोविंद सिंह राजपूत भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश कृषि के लिहाज से काफी अहम राज्य है, ऐसे में दोनों नेताओं को इससे जुड़े मंत्रालयों का जिम्मा दिया गया है।