Home छत्तीसगढ़ गांजे की खेती, आरोपी गिरफ्तार

गांजे की खेती, आरोपी गिरफ्तार

728
0

कोरबा। घोटमार का ग्रामीण सब्जी बाड़ी की आड़ में लंबे समय से गांजे की खेती करते आ रहा था। इसकी भनक तक आए दिन कार्रवाई के लिए गांव का दौरा करने वाले आबकारी विभाग को नहीं लगी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस ने बाड़ी में पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने बाड़ी में लगे पांच से छह फीट ऊंची 53 नग गांजे के पौधे जप्त किए हैं। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
करतला थानांतर्गत ग्राम घोटमार में बोधराम राठिया 50 वर्ष निवास करता है। वह खेती किसानी के अलावा बाड़ी में सब्जी का उपज लेता है। बोधराम सब्जी बाड़ी की आड़ में गांजे की खेती कर रहा था। शुक्रवार को थाना प्रभारी आनंद राम के नेतृत्व में पुलिस की टीम लॉकडाउन के नियमों का पालन की अपील करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के दौरे में निकली हुई थी। इसी दौरान मुखबीर ने थाना प्रभारी को गांजे की खेती किए जाने की सूचना दी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम बोधराम के बाड़ी जा पहुंची। पुलिस उस समय भौचक रह गई, जब बाड़ी में गांजे के पौधे लहलहाते मिले। पुलिस ने बाड़ी में लगे पांच से छह फीट ऊंची 53 नग गांजा पौधा को जप्त कर लिया। इसके साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 ए के तहत कार्रवाई की है।