ट्रंप ने चीन को दी धमकी
वाशिंगटन। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचा दी। इस वायरस की चपेट में अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग आ चुके है तो वही डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई। इस वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखने को मिल रहा है। जिस वजह से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार हैं तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत में चीन पर एक बार फिर से हमला बोला। साथ ही उन्होंने अमेरिका में उठाए जा रहे तमाम कदमों की भी तारीफ की। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के लिए चीन के रहस्य अंदाज और तथ्यों को छुपाने पर नाराजगी जताई है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, अगर वे जान बूझकर इस वायरस को फैलाने में जिम्मेदार है तो इसका परिणाम भुगतने के लिए उसे तैयार रहना होगा। आप जिंदगी की बात कर रहे है जैसे कि 1917 से कोई नहीं देखा गया। इसके आगे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है लेकिन इससे पहले चीन से इस वायरस का गहरा नाता था। इस वजह से हमें चीन में कोरोना वायरस से हुए मौतों के आंकड़े पर विश्वास नहीं है ये मैं यकीन से कह सकता हूं कि अमेरिका के मुकाबले चीन में ज्यादा मौते हुए है। हालांकि इस दौरान ट्रंप ने उन न्यूज पर भी बयान दिया। जिसमे दावा किया गया कि वुहान की एक लैब की वजह से वायरस फैला। ट्रंप ने कहा कि ‘हम देख रहे हैं। इसमें कुछ सच्चाई तो नजर आती है।Ó
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब हम लोगों के समझौते हो रहे थे तो वक्त सही था रिश्ते सही थे लेकिन जब आप अचानक इन सब बारे में सुनते है, इसलिए ये बहुत बड़ा अंत है। चीन को शुरुआत में ही बता देना चाहिए था चाहे स्थिति कुछ भी हो। शुरुआत में भी हमेने कई बार चीन से पूछा था लेकिन उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया। मुझे लगता है चीन को पता था कि वह कुछ बुरा कर रहे है और यही चीज बताने में उन्हें शर्म आ रही थी। इसके आगे ट्रंप ने दावा किया कि चीन चाहता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पूर्व राष्ट्रपति जोए बिदेन की है लेकिन ये भी सच है कि अगर जोए बिदेन चुनाव जितते है तो अमेरिका पर चीन का कब्जा होगा। बता दें कि बिदेन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।