चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग को बहनों ने बांधी चंद्रयान राखी
पहले दिन 14 हज़ार 778 बहनों ने मंत्री सारंग को बांधी राखी
भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को देश के सबसे बड़े 'नरेला रक्षा-बंधन महोत्सव' का छोला दशहरा मैदान से शुभारंभ किया। इसके बाद सुभाष नगर खेल मैदान में भी रक्षा-बंधन महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन लगभग 14 हज़ार 778 बहनों ने मंत्री सारंग को रक्षा सूत्र बांधे। बहनों ने चंद्रयान राखी मंत्री सारंग की कलाई पर बांधी।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों को राखी पर दिया तोहफा
मंत्री सारंग ने बहनों को केंद्र और राज्य सरकार की जन-हितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इस राखी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को तोहफ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करके बहनों को राहत दी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में लाड़ली बहना योजना में बहनों को 1250 रुपये की राशि बैंक खाते में हर माह 10 तारीख को जमा की जा रही है, जो शीघ्र ही 3 हज़ार रुपये तक बढ़ाई जायेगी।
नरेला विधानसभा नहीं यह मेरा परिवार
नरेला रक्षा-बंधन उत्सव में बहनों को संबोधित करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला क्षेत्र को उन्होंने कभी भी राजनैतिक नजरिये से नहीं देखा, बल्कि हमेशा अपना परिवार माना है। नरेला रक्षा-बंधन महोत्सव नरेला विधानसभा का सबसे भव्य महोत्सव है। प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक बहनें रक्षा-सूत्र बांधकर अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान करती हैं। यह महोत्सव सनातन संस्कृति की अमिट मिसाल है।
बहनों ने भाई विश्वास की कलाई पर बांधी 'चंद्रयान राखी'
महोत्सव में मंत्री सारंग को नरेला विधानसभा की बहनों ने 'चंद्रयान राखी' भी बांधी। चमकीले रंगों के धागों में सजी इस अनोखी राखी को बहनों ने खुद तैयार किया था। मंत्री सारंग ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप छाता और कैलेंडर भेंट किया। बहनों के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
हर एक बहन से बंधवाई राखी
महोत्सव के पहले दिन नरेला विधानसभा के वार्ड-76 एवं 44 में आयोजन स्थलों पर हज़ारों की संख्या में बहनें राखी बांधने पहुँची। बहनों ने कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार किया और अपने भैया विश्वास सारंग को राखी बांधी। बुजुर्ग बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर मंत्री सारंग को आशीष दिया।
इस बार भी टूटेगा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड
पिछले 14 वर्षों से निरंतर नरेला विधानसभा में रक्षा-बंधन उत्सव आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी लगभग एक लाख 12 हज़ार से अधिक बहनों ने मंत्री सारंग को रक्षासूत्र बांधा था। इस बार भी एक लाख से अधिक बहनों के शामिल होने की संभावना है।
मंत्री सारंग ने खेड़ापति हनुमान मंदिर में किये दर्शन
छोला दशहरा मैदान में कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले मंत्री सारंग ने प्राचीन खेड़ापति हनुमान मन्दिर में दर्शन कर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।
रहवासियों ने किया भव्य स्वागत
रक्षा-बंधन उत्सव में पहुँचने पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री सारंग का भव्य स्वागत किया। मंत्री सारंग को बग्गी से मुख्य कार्यक्रम स्थल तक डीजे और ढोल-ताशों के साथ मंच तक ले जाया गया। जमकर आतिशबाजी भी की गई। बहनों ने पुष्प-वर्षा कर सारंग का स्नेहिल स्वागत किया।
कल वार्ड-78 और 59 में होगा रक्षा-बंधन महोत्सव
कल 2 सितंबर को वार्ड-78 के विश्वकर्मा नगर और वार्ड-59 के शाखा ग्राउंड में रक्षा-बंधन महोत्सव होगा, जिसमें हजारों बहनें अपने लाड़ले भैया को रक्षासूत्र बाँधेंगी।