Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय कृषक हेल्प लाइन सेल अब तीन मई तक कार्य करेगा

जिला स्तरीय कृषक हेल्प लाइन सेल अब तीन मई तक कार्य करेगा

67
0

बिलासपुर। नोवेल कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में कृषकों को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये स्थापित जिला स्तरीय हेल्प लाइन सेल 3 मई तक संचालित किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. संजय अलंग के आदेश पर लॉकडाउन प्रारंभ होने के पश्चात् कलेक्टोरेट के भू अभिलेख शाखा में जिला स्तरीय कृषक हेल्प लाइन प्रारंभ किया गया था, जो अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के कारण 3 मई तक कार्य करेगा। कृषक अपनी समस्याओं के समाधान के लिये हेल्प लाइन नंबर 07752-250084 पर फोन कर सकते हैं। हेल्प लाइन की सेवा प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
हेल्पलाइन सेल में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में बी.एल.कंवर प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा मोबाईल नंबर 9630206982, कृषि विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि बिलासपुर मोबाईल नंबर 7987152703 व उद्यान विभाग से नोडल अधिकारी के रूप में रामजी चतुर्वेदी मोबाईल नंबर 9424158301, 7772939814 को नियुक्त किया गया है। हेल्प लाइन की सुविधा के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो कृषकों द्वारा प्राप्त शिकायतों व सूचनाओं को संबंधित पंजी में दर्ज करेंगे। इसकी जानकारी वे नोडल अधिकारियों को देंगे। नोडल अधिकारी विभागवार प्राप्त हो रही समस्याओं का यथासंभव निराकरण कर कृषकों को अवगत करायेंगे।