Home मध्यप्रदेश इंदौर में मिले 50 नए कोरोना पॉजीटिव, मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की...

इंदौर में मिले 50 नए कोरोना पॉजीटिव, मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1360

628
0

प्रदेश में कोरोना से अब तक अब तक 69 की हो चुकी है मौत
भोपाल।
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब इंदौर में 50 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देररात जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इसके साथ इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 842 से बढ़कर 892 हो गई है, जबकि मध्यप्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1360 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से 69 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देररात जारी रिपोर्ट में 50 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 892 हो गई है। वहीं इंदौर में अब तक कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर में मिले नए पॉजीटिव मरीजों को मिलाकर अब मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1310 से बढ़कर 1360 हो गई है। इनमें इंदौर 892, भोपाल 197, जबलपुर 13, ग्वालियर 06, शिवपुरी 02, उज्जैन 31, खरगौन 39, मुरैना 14, छिंदवाड़ा 04, बड़वानी 22, बैतूल 02, विदिशा 13, श्योपुर 03, होशंगाबाद 19, खंडवा 33, रायसेन 08, देवास 18, धार 10, सागर 01, शाजापुर 05, मंदसौर 08, रतलाम 12, सतना 02, टीमकगढ़ 01, अलीराजपुर 01, आगरमालवा 04 तथा दो मरीज अन्य राज्य के शामिल हैं।
वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से 69 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 47, भोपाल 06, उज्जैन 06, देवास 05, खरगौन 04 और छिंदवाड़ा का एक व्यक्ति शामिल है। मध्यप्रदेश के लिए सुखद खबर यह है कि शुक्रवार को देर रात तक इंदौर में 35 मरीज स्वस्थ होकर घर अपने घर लौट चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना को परास्त कर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 99 हो चुकी है। उनकी दूसरी बार में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।