रायपुर । एम्स रायपुर से आज कोरोना के 6 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हो गए। अब छत्तीसगढ़ में सिर्फ 10 पॉजीटिव हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भरोसा है कि जल्द ही सभी स्वस्थ हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 33 पॉजीटिव अब तक पाए गए हैं। जिसमें से 23 को पूर्ण रूप से स्वस्थ कर भेजा जा चुका है। ऐसे तो इलाज के लिए कई सेंटर बनाए गए हैं लेकिन अभी तक सभी पॉजीटिव को एम्स रायपुर में रखा जा रहा है। पिछले सप्ताह जब सिर्फ 1 पॉजीटिव बचा था, अचानक कटघोरा से पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ी। सही इलाज और लॉकडाउन में कड़ाई से पालन होने की वजह से छत्तीसगढ़ एक तरह से कोरोना के मामले में नियंत्रित राज्य की श्रेणी में है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने बताया कि आज एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद अब सिर्फ 10 पॉजीटिव मरीज बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि ये सभी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में विशेषज्ञों का यह मत है कि आने वाला समय चुनौती पूर्ण होगा। इस हिसाब से छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए। फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करें और जब जरुरी हो तभी निकलें। यह उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों को लॉकडाउन में सहुलियतें मिलेंगी। यह तभी संभव है जब सभी संयम के साथ सरकारी निर्देशों का पालन करेंगे।
यह भी कहा जा रहा है कि मई के प्रथम सप्ताह में संक्रमण और बढ़ सकता है। इसके लिए अभी से सब को तैयार रहना होगा। बाहर से आने वाले लोगों से किसी भी स्थिति में न मिलें और इस बात की जानकारी भी संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों तक पहुंचाएं।
गौरतलब है कि कोरबा जिले के कटघोरा में 1 युवक संक्रमित हुआ और उसके संपर्क में आने से ही 15 और लोग संक्रमित हुए। युवक को पहले ही एम्स से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब उसके बाद जो संपर्क में आए उनका इलाज एम्स में चल रहा है।